पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्ति का ब्यौरा (Deputy CM Tejashwi Yadav) देने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सवाल खड़े किए हैं. इस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि बिहार के सभी मंत्रियों ने ईमानदारी पूर्वक अपना संपत्ति का ब्यौरा दे दिया है. लेकिन भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. (Tejashwi Yadav assets) (sushil modi on Tejashwi Yadav assets)
पढ़ें-बिहार के मंत्रियों ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति, CM और डिप्टी CM से ज्यादा दौलतमंद हैं उनके मंत्री
जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में एक परंपरा है, एक कानून है. सभी को विवरण देना होता है. सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति पूछनी चाहिए. अगर संपत्ति की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देता होता तो उसके लिए कोर्ट है और कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ केस करें. अगर वह गलत होगा तो उस पर कार्रवाई होगी. जो व्यापारी देश की संपत्ति लूट कर भाग गए उनकी संपत्ति लाने का वादा कहां चला गया? बीजेपी के लोगों के लिए बड़बोलापन अच्छा नहीं है.
"बिहार में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा देने की बात कही है. हर साल जितने भी मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं वह अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हैं. ऐसी व्यवस्था केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है. बिहार में अच्छी व्यवस्था है और जहां तक बीजेपी के नेताओं की बात है तो बीजेपी के नेता अगर बिहार सरकार के किसी मंत्री के संपत्ति के विवरण पर बयान देते हैं तो उन्हें अच्छे से समझ लेना चाहिए कि जो संपत्ति का ब्यौरा मंत्रियों ने दिया है वह जारी की जाती है. कहीं से उन्हें कोई शक लगे तो वह कोर्ट में क्यों नहीं जाते हैं."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष