पटना:भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के अमार्यादित टिप्पणी पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि लालू यादव के बयान को लेकर कांग्रेस के नेता गलत अर्थ निकाल रहे हैं, जबकि उसका शाब्दिक अर्थ भोजपुरी भाषा में दूसरा होता है. कांग्रेस के नेता को उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात
जगदा बाबू ने कहा कि लालू, दलित के नेता हैं और कभी भी दलितों का अपमान नहीं करते हैं. अभी जो हमारा उम्मीदवार है, वह भी दलित ही है. अगर मांझी जी दलित होकर उस उम्मीदवार के विरोध में प्रचार कर रहे हैं तो इसका अर्थ क्या निकाला जा सकता है. इसका भी जवाब एनडीए गठबंधन के लोगों को देना चाहिए जो लालू के बयान को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-'लालू यादव को कड़ा डिसीजन लेना होगा, नहीं तो रोज परिवार में नौटंकी होती रहेगी'
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कभी भी लालू दलित नेता को लेकर कोई गलत बयानबाजी नहीं करते हैं. लोगों को भ्रम में डालने के लिए कांग्रेस पार्टी के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं, जो कि गलत है.
यह भी पढ़ें- बोले BJP प्रवक्ता- इलाज के नाम पर जेल से बाहर आकर लालू बोल रहे हैं 'लंपट' वाली भाषा
"हमारी पार्टी लगातार दलितों का सम्मान करती रही है और यही कारण है कि दलितों को हमने टिकट देने का काम किया है. इस बार भी कुशेश्वरस्थान में जो उम्मीदवार हैं, वह दलित हैं. उनको जिताने का प्रयास राष्ट्रीय जनता दल कर रही है. फिर किस अर्थ में एनडीए या कांग्रेस के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं, वह मुझे समझ में नहीं आता है. दलितों का वोट राष्ट्रीय जनता दल के साथ है. इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है."- जगदानन्द सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
यह भी पढ़ें- लालू ने तेजप्रताप के आवास पर जाकर की भेंट, पिता से मिलकर बेटा हुआ भावुक
दरअसल, दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भक्त चरणदास के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया, क्योंकि वह हार जाती, जमानत जब्त हो जाती.
लालू के बयान के बाद कांग्रेस आरजेडी पर हमलावर है. कांग्रेस ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि लालू को दलित समाज का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए.