पटना:आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने विधानसभा में हुई घटना की निंदा की है. आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष से मुख्यमंत्री ने भरी सभा में दो बात की है और बात करने का जो उनका तरीका था, उसको सभी ने देखा है. इससे लोकतंत्र की मर्यादा तार-तार हुई है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में नहीं आए स्पीकर, नीतीश से माफी की मांग पर अड़ा विपक्ष, कार्यवाही स्थगित
''इन घटनाओं को पूरे विश्व ने देखा और पहली बार किसी भी सदन में इस तरह की घटना हुई है कि मुख्यमंत्री सभा अध्यक्ष को ही सदन के अंदर कई तरह की बात कह रहे थे. बात कहने का लहजा कैसा था और क्या वो कह रहे थे वो भी सभी ने सुना है. कहीं से भी सदन में इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है. विपक्ष इसकी जितनी भी निंदा करे वह कम है.''-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में कह रहे थे कि संविधान का उन्हें ज्ञान है, लेकिन हम शुरू से कहते रहे हैं कि कभी भी मुख्यमंत्री को संविधान का ज्ञान नहीं है. उन्हें अगर यह पता रहता कि कार्यपालिका से ऊपर विधायक का होता है तो सदन में इस तरह की बात को वह नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जिस तरह से बिहार विधानसभा में शर्मसार किया गया है. निश्चित तौर पर यह गलत है, राष्ट्रीय जनता दल इसकी निंदा करता है. ऐसी परंपरा लोकतंत्र के लिए घातक है जिसमें सभाध्यक्ष जो कि कुर्सी पर बैठे हैं, उन्हें सदन चलाने के नियम को बताया जाए.
क्या है पूरा मामला?:लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार (Misbehave with Speaker Vijay Sinha in Lakhisarai) के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर विपक्षी दलों और बीजेपी के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे. ऐसे में सोमवार को सीएम ने सदन में कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. बार-बार इस तरह से इस मुद्दे को सदन में उठाना सही नहीं है. हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है. इस दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी.