पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अनशन को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय को व्यापारिक संगठन मानना नीतीश सरकार का दिवालियापन है.
जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में आधे से अधिक केंद्रीय विद्यालय का अपना मकान तक नहीं है. दूसरे राज्य में इसको लेकर आंदोलन होती है. बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सरकार जमीन तक नहीं दे रही है. बच्चे तो प्रदेश के ही पढ़ पढ़ेंगे. राज्य सरकार स्कूल को प्लस टू की मान्यता तो देती है. लेकिन वहां शिक्षक ही नहीं है. इससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है.