बीएसएससी पेपर लीक होने पर जगदनंद सिंह का बयान पटना:बिहार में बीएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक (bssc paper leak case ) होने पर हंगामा खड़ा हो गया है. इस मामले पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh statement on paper leak case ) ने इसे राष्ट्रव्यापी समस्या करार दिया है. शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला एक राष्ट्रव्यापी समस्या बन गई है. ऐसा नहीं है कि बिहार में ही पेपर आउट होता है. बिहार के बाहर भी ऐसा है.
ये भी पढ़ेंःBihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू
प्रेस या संस्थानों से कभी लीक नहीं हुआ पेपरः जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी तक जितनी भी बातें सामने आई है. उसमें कभी भी प्रेस से या हमारे एग्जामिनेशन संस्थान से पेपर आउट नहीं हुआ है. पेपर सेट करने वालों के यहां से भी कभी पेपर आउट नहीं हुआ है. क्योंकि पांच-छह लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं. इसके लिए सैकड़ों हजारों सेंटर बनते हैं. इसलिए सरकार हर स्तर पर सावधानी बरतती है. फिर भी कहीं न कहीं से यह आउट हो जा रहा है. यह बड़ी समस्या है, क्योंकि कुछ लोग इसी काम में लगे हुए हैं.
सरकार को थोड़ा और ज्यादा ध्यान देने की जरूरतः जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि पेपर आउट होने के बाद कितना प्रभाव पड़ा है? कितना समय पहले आउट हुआ है? कितनी दूरी तक इसका प्रभाव पड़ा है? उसके अनुसार सरकार को निर्णय करना चाहिए. सरकार सक्रिय है. सरकार पता लगा रही है और लगातार दंडित भी कर रही है. इसमें थोड़ा सा और ध्यान देने की जरूरत है, जो कमी है. उसे दुरुस्त करना चाहिए. परीक्षाओं पर प्रश्न चिह्न लगेगा तो यह अराजकता का विषय बन जाएगा.
"परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला एक राष्ट्रव्यापी समस्या बन गई है. ऐसा नहीं है कि बिहार में ही पेपर आउट होता है. बिहार के बाहर भी ऐसा है.कभी भी प्रेस से या हमारे एग्जामिनेशन संस्थान से पेपर आउट नहीं हुआ है. पेपर सेट करने वालों के यहां से भी कभी पेपर आउट नहीं हुआ है. पेपर आउट होने के बाद कितना प्रभाव पड़ा है? कितना समय पहले आउट हुआ है? कितनी दूरी तक इसका प्रभाव पड़ा है? उसके अनुसार सरकार को निर्णय करना चाहिए"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
परीक्षा आयोजित करने में हर सावधानी बरती जाती हैःउन्होंने कहा कि बैंक को ट्रेजरी की माध्यम से यह सारे पेपर जमा किए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो इसी काम में लगे हैं. वैसे लोग बिहार में भी पेपर लीक करने का काम कर रहे हैं और प्रदेश के बाहर भी जाकर ऐसा काम कर पूरी एग्जामिनेशन प्रणाली को करप्ट कर दे रहे हैं. ऐसे में लाखों छात्रों का परिश्रम और भविष्य बर्बाद हो जा रहा है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है.
मेधावी छात्रों का भविष्य हो रहा बर्बादः जगदानंद सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने से मेधावी छात्रों का साल, दो साल, तीन साल बर्बाद हो जाता है. हमारे ऐसे प्रतिभावान छात्र हैं जो अपनी प्रतिभा के दम पर सरकार के बड़े पदों पर बैठकर जनता की सेवा कर सकते हैं. वैसे बच्चे पेपर लीक होने जैसे मामले से वंचित हो जाते हैं. सरकार ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय है. फिर भी छात्रों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.
सब लोगों को मिलकर इस समस्या से निपटना पड़ेगाः आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सारी सावधानियों के बावजूद और सरकार की सक्रियता से भी कुछ लोग इसमें आकर पेपर लीक कर देते हैं. जब प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले पकड़े जाते हैं. तब एग्जाम कैंसिल हो जा रहा है. इसमें हम सबको मिलकर दिमाग लगाना पड़ेगा. राज्य की जो प्रतिभा है, उसे उसके हक से वंचित करने वाले कौन लोग हैं? जो लगातार इन कामों में पकड़ में आते हैं. उनको कड़ी से कड़ी सजा देकर के बिहार के नौजवानों की भविष्य की रक्षा की जानी चाहिए.
गरीबों के साथ है सरकारःएक प्रश्न के जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रात में रैन बसेरा के दौरे और फुटपाथ पर के लोगों के बीच कंबल वितरण कर एक संदेश दिया है कि यह सरकार गरीबों के साथ है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दंगाइयों और उन्मादियों के लिए इस देश में जगह नहीं है. देश जाग चुका है. नफरत की राजनीति नहीं कर सकते हैं. गांधी और समाजवाद के रास्ते पर ही देश चलेगा.
उन्मादियों से नहीं चलेगा देशः उन्होंने कहा कि गोडसे, गोलवलकर और वंच ऑफ थॉट के रास्ते पर यह भारत नहीं चलेगा. यह भारतीयों की मांग है. नफरत फैलाने वाले लोगों अपनी इस दुकान को बंद करो. इसलिए यह चाहे जितना भी बोल ले, इस बार देश की राजनीति में एक आश्चर्यजनक बदलाव आएगा. कौन होगा नहीं होगा यह प्रश्न तय करने में वक्त लगेगा, लेकिन इन दंगाइयों को, मोदी और आरएसएस के किसी भी नुमाइंदे को भारत को नुकसान करने का अब और वक्त नहीं मिलेगा.
जब चाहे हमारे कार्यालय में ब्लड टेस्ट करवा लिया जाएः राज्य में दारू के इर्द-गिर्द घूम रही राजनीति और नेताओं के ब्लड टेस्ट कराए जाने की बात पर जगदानंद सिंह ने कहा कि आकर हमारा ब्लड टेस्ट करा लो. मैं नहीं जानता कि ब्लड में दारू का असर कितनी देर रहता है? लेकिन यदि इसका असर लंबे समय तक रहता है तो इसमें बहस कहां है? सबकी जांच हो जाए. हमारे कार्यालय में जब चाहे आकर जांच करें, हम तुरंत अनुमति दे देंगे.