बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह बोले- बोलने से कुछ नहीं होगा नीतीश जी... लिखित में जवाब दीजिए - jagdanand singh asked for detail of ecpainditure of bjp jdu office

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अब बीजेपी-जदयू के कार्यालय के विस्तार में होनेवाले खर्च का ब्यौरा मांग लिया है. बता दें कि राजद पार्टी कार्यालय के विस्तार के लिए बगल की जमीन मांगने के बाद से ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. भवन निर्माण विभाग ने साफ मना कर दिया है. सीएम नीतीश ने भी आग-बबूला होकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Sep 3, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 6:31 PM IST

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों राजद के प्रदेश कार्यालय की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. जब से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने राजद दफ्तर (RJD Office) के लिए अतिरिक्त जगह मांगी है, तब से यह मामला चरम पर है. जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा तो मुख्यमंत्री ने दो टूक में कह दिया कि क्या अब जमीन आसमान से आएगी. इस बात पर जगदानंद सिंह ने कहा है कि हमने लिखित में जवाब मांगा है. नीतीश जी लिखित में जवाब दीजिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस बारे में ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने CM को लिखा पत्र, RJD ऑफिस के लिए मांगी बगल की जमीन

'बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुझे लिखित जवाब का इंतजार है. सरकार के मुखिया के पत्र का जवाब आएगा, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दूंगा. एक सवाल उठता है कि जदयू और भाजपा ने जनता के पैसे पर अपने-अपने प्रदेश कार्यालय का विस्तार किया है. जबकि हमने तो एक-एक पैसे जुटाकर प्रदेश कार्यालय में भवन का निर्माण किया है. सरकार यह जानकारी दें कि दोनों पार्टियों के कार्यालय के विस्तार में कितना खर्च आया. मार्च महीने में ही हमने राजद प्रदेश कार्यालय के लिए जगह विस्तार को भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा था. उन्होंने जवाब देने में 5 महीने का समय लगा दिया.'-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

देखें वीडियो

जगदानंद सिंह ने कहा, जब भवन निर्माण विभाग का जवाब नकारात्मक आया, तभी हमने इस बात को सार्वजनिक किया. अब इस बात का इंतजार है कि मुख्यमंत्री क्या जवाब देते हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने ऐसे मामलों में थोड़ी भी देरी नहीं की.

यह भी पढ़ें- सड़क पर खड़े मीडियाकर्मियों को जगदानंद ने अचानक कार्यालय के अंदर बुलाया, बोले- जो लिखना है लिखिए लेकिन...

बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'JDU कार्यालय- 66000 वर्ग फीट, MLA-41 BJP- 52000 वर्ग फीट, MLA- 74 RJD- 19842 वर्ग फीट, MLA- 75 अब माननीय मुख्यमंत्री से सबसे बड़ी पार्टी राजद के कार्यालय के लिए सबसे कम आवंटित जमीन की सच्चाई पर सवाल पूछ लिया तो आदतन गुस्सा आ गया. JDU ने विधायकों के फ़्लैट तोड़ जमीन क़ब्ज़ाई है.'

सुपौल में बिजली विभाग के लिए जमीन देने का मामला हो या आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के लिए जगह देने की बात हो या फिर छपरा में जेपी यूनिवर्सिटी के लिए जगह देना हो, किसी भी मामले में उन्होंने थोड़ी भी देर नहीं की. अपने स्तर से ही जगह की व्यवस्था कर दी.

बता दें कि जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया पर सिर्फ इतना ही कहा कि मैंने पत्र लिखा है. मुझे मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित जवाब का इंतजार है. इस दौरान उन्होंने इतना जरूर कहा कि भाजपा और जदयू को अपने प्रदेश कार्यालय में जनता के पैसे खर्च किए जाने को लेकर जवाब देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- जगदानंद पर आग बबूला होकर बोले नीतीश कुमार- आसमान से जमीन लाएं

यह भी पढ़ें- 'आरजेडी को पार्टी कार्यालय के लिए बगल की जमीन देना संभव नहीं'

Last Updated : Sep 3, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details