पटना: खरमास के बाद आरजेडी को चुनौती देने वाले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू सांसद ललन सिंह के बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हर भौंकने वाले को जवाब देना जरूरी नहीं.'
राबड़ी आवास में हुई बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के बयानों पर सवाल किया गया. तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. वहीं, पार्टी में टूट की खबरों को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने वालों का हाल बुरा हो जाता है. आप देख लीजिए आज किस स्थिति में पहुंच गए. चुनाव से पहले हमारे 7 विधायक तोड़े गए थे. अब क्या हाल हैं, देख लीजिए. अस्तित्व तक नहीं बचा है. हम नंबर वन पार्टी हैं, जनता की आवाज उठाएंगे.