बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के लिए RJD प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कह दी ऐसी बात - politics of bihar

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर भौंकने वालों का जवाब देना जरूरी नहीं होता. उन्होंने इसके साथ ही चुनाव के पहले आरजेडी में हुई टूट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Jan 11, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:49 PM IST

पटना: खरमास के बाद आरजेडी को चुनौती देने वाले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू सांसद ललन सिंह के बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हर भौंकने वाले को जवाब देना जरूरी नहीं.'

राबड़ी आवास में हुई बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के बयानों पर सवाल किया गया. तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. वहीं, पार्टी में टूट की खबरों को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने वालों का हाल बुरा हो जाता है. आप देख लीजिए आज किस स्थिति में पहुंच गए. चुनाव से पहले हमारे 7 विधायक तोड़े गए थे. अब क्या हाल हैं, देख लीजिए. अस्तित्व तक नहीं बचा है. हम नंबर वन पार्टी हैं, जनता की आवाज उठाएंगे.

जगदानंद सिंह का बयान

आरजेडी का पलटवार
वहीं, आरजेडी ने ट्वीट करते हुए ललन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी ने लिखा अरुणाचल प्रदेश का हवाला देते हुए लिखा, 'जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश में देखना चाहिए, किसकी पार्टी का विलय किसने किया है?'

पढ़ें ये भी खबर : खेसारी लाल यादव की फिल्म 'लिट्टी चोखा' जल्द होगी रिलीज

Last Updated : Jan 11, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details