बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PK की JDU से बर्खास्तगी नीतीश और बीजेपी का गेम प्लान, विपक्ष हो जाए सावधान' - प्रशांत किशोर से सावधान रहने की हिदायत

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी के कहने पर नीतीश ने यह साजिश रची है कि प्रशांत किशोर जदयू से बाहर जाएं और विपक्ष की एकता में सेंध लगाएं.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : Jan 29, 2020, 7:02 PM IST

पटना: कई दिनों की खींचतान और बयानबाजी के बाद आखिरकार बुधवार को जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है. ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है अब पीके किस राह जाएंगे? इधर आरजेडी ने भी पीके के लिए दरवाजा बंद कर दिया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि पीके को पार्टी से बाहर निकालना ये सब नीतीश कुमार का गेम प्लान है.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तमाम विपक्षी दलों को प्रशांत किशोर से सावधान रहने की हिदायत भी दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कहने पर नीतीश ने यह साजिश रची है कि प्रशांत किशोर जदयू से बाहर जाएं और विपक्ष की एकता में सेंध लगाएं. उन्होंने विपक्षी दलों को संकेत भी दिया कि किसी भी तरह प्रशांत किशोर को अपने यहां नहीं आने दें.

जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के खिलाफ बोलना PK और पवन वर्मा को पड़ा महंगा, पार्टी से हुए निष्कासित

'प्रशांत किशोर से विपक्ष की एकता को खतरा'
बहरहाल, आरजेडी ने जिस तरह अपने यहां प्रशांत किशोर के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है, उससे अब प्रशांत किशोर के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार प्रशांत किशोर सीएए को लेकर पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे. ऐसे में नीतीश कुमार ने उनसे साफ कह दिया था कि अगर आपको कहीं जाना है तो आप जा सकते हैं. जिसके बाद पीके जेडीयू ने उन्हें पार्टी से अलग कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details