पटना: कई दिनों की खींचतान और बयानबाजी के बाद आखिरकार बुधवार को जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है. ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है अब पीके किस राह जाएंगे? इधर आरजेडी ने भी पीके के लिए दरवाजा बंद कर दिया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि पीके को पार्टी से बाहर निकालना ये सब नीतीश कुमार का गेम प्लान है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तमाम विपक्षी दलों को प्रशांत किशोर से सावधान रहने की हिदायत भी दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कहने पर नीतीश ने यह साजिश रची है कि प्रशांत किशोर जदयू से बाहर जाएं और विपक्ष की एकता में सेंध लगाएं. उन्होंने विपक्षी दलों को संकेत भी दिया कि किसी भी तरह प्रशांत किशोर को अपने यहां नहीं आने दें.