बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी साल में RJD में टूट, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साधी चुप्पी - कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह

विधान परिषद चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट हुई है. मुख्यमंत्री आवास में आरजेडी के पांच एमएलसी ने जदयू का दामन थाम लिया है.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Jun 23, 2020, 2:36 PM IST

पटना: मंगलवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आरजेडी में टूट हो गई है. पार्टी के 5 विधान पार्षदों ने सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू की सदस्यता ले ली है. जदयू में शामिल होने वाले नेताओं में संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, कमरे आलम, दिलीप राय, राधा चरण शाह हैं.

बता दें कि बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 25 जून नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इन्हें अलग गुट का दर्जा भी दे दिया है. पूरे प्रकरण पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. वे जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

जगदानंद सिंह ने साधी चु्प्पी

सीएम नीतीश के सामने थामा जेडीयू का हाथ
आरजेडी के पांचों एमएलसी मुख्यमंत्री आवास में जदयू के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जदयू का दामन थामा है. अब विधान परिषद में आरजेडी के पास केवल तीन सदस्य बच गए हैं. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पार्टी को दो तरफा झटका लगा है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

6 जुलाई को होना है चुनाव
बिहार विधान परिषद का चुनाव 6 जुलाई को होना है. अभी तक किसी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. विधान परिषद के 9 सीटों में से 3 सीट जदयू, 2 सीट बीजेपी और 3 आरजेडी और 1 कांग्रेस को मिलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details