बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ तेज बारिश - पटना में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन सर्किल बनने के कारण इस सर्किल में जितने भी राज्य आते हैं, वहां तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी.

मौसम का बदला मिजाज
मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Apr 26, 2020, 1:24 PM IST

पटना: मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में 2 दिन पहले से ही तेज-आंधी के साथ बारिश हो रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना में भी मौसम में बदलाव हुआ है. इसके बाद सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है.

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन सर्किल बनने के कारण इस सर्किल में जितने भी राज्य आते हैं, वहां तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी. पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है. वहीं, पटना में रविवार की सुबह से कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है.

मौसम का बदला मिजाज

तापमान में भी दर्ज की जा सकती है बढ़त
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 48 घंटे के अंदर पटना सहित मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, गया, भागलपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, 48 घंटे बाद मौसम साफ होगा जिससे तापमान में भी बढ़त दर्ज की जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बारिश किसानों के लिए चिंताजनक
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान ऐसे किसानों को है, जिन किसानों की फसल खलिहान में ही पड़े हैं और जिनकी फसल कटाई अब तक नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में बारिश किसानों के लिए चिंताजनक बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details