पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी कर ली है. हालांकि कोरोना काल के कारण सभी दल अपने-अपने आईटी सेल को काफी मजबूत कर लिए हैं. इस चुनाव में सभी पार्टियों के आईटी सेल काफी सक्रिय भूमिका में है. इसी कड़ी में वीआईपी का आईटी सेल भी काफी सक्रिय है.
पटना के फ्रेजर रोड स्थित वीआईपी दफ्तर में इन दिनों आईटी सेल की एक स्पेशल टीम काम कर रही है. जिसमें सभी जिले और विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए अलग-अलग टेबल लगे हुए हैं. सभी टेबलों पर आईटी सेल की टीम पार्टी की मजबूती के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रही है.
पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही
विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा लगातार आईटी सेल पर नजर बनाए हुए हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के तरफ से किए जाने वाले पोस्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ढाई महीने पहले ही की गई तैयारी
वीआईपी के आईटी सेल के बारे में राजीव मिश्रा ने बताया कि इन आईटी सेल के जरिए लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हमने इसकी तैयारी ढाई महीने पहले ही कर लिया था. वहीं, पार्टी की ओर से आईटी सेल से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई है और एक वर्कशॉप भी कराया गया. जिसमें बताया गया कि जनता तक किस प्रकार से मैसेज को पहुंचाना है.
राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीआईपी चुनाव में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम
इसके अलावा राजीव मिश्रा ने बताया कि वीआईपी की आईटी सेल की टीम पार्टी के 11 सीटों के लिए काम करने के साथ ही एनडीए को मजबूती देने के लिए सभी 243 सीटों पर काम कर रही है. पार्टी 243 सीटों पर नजर बनाई हुई है और लगातार एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कैंपेन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग की ओर से रैली की अनुमति मिल चुकी है. फिर भी पहले की तरह रैली होने की संभावना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरसह पालन किया जाएगा. इसीलिए चुनाव में न्यू मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम है.