पटना:कुछ माह पहले पटना शहर जलमग्न हो गया था और पूरे राजधानी में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई थी. उसी दौरान पटना के तत्कालीन कमिश्नर आनंद किशोर विदेश दौरे पर चले गए थे. गुरुवार को विधानसभा में नगर विकास विभाग के बजट के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
'सरकार क्यो बचा रही है आनंद किशोर को?'
पटना में हुए जलजमाव की जांच कराई गई और रिपोर्ट में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. लेकिन सरकार की इस कार्रवाई से विपक्ष संतुष्ट नहीं है. विपक्ष का कहना है कि सरकार छोटे अधिकारियों को दंडित कर बड़े अधिकारियों को बचा रही है. आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि पटना में हुए जलजमाव के लिए सिर्फ और सिर्फ तत्कालीन कमिश्नर आनंद किशोर दोषी हैं. सरकार उन्हें सस्पेंड करे.