बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईएसआई अस्पताल में बनेगा आइसोलेशन वार्ड, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम - बिहटा का ईएसआई अस्पताल

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने अस्पताल का जायजा लिया.

ESI Hospital in Bihta
ESI Hospital in Bihta

By

Published : Mar 31, 2020, 11:47 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन भी तैयारियों में लगी हुई है. वहीं मंगलवार को डीएम कुमार रवि पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनने वाले कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के साथ-साथ बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

बढ़ रही कोरोना मरीज की संख्या
इसके अलावा डीएम कुमार रवि ने बिहटा अमहारा के एनएसएमसीएच अस्पताल का भी जायजा लिया. उन्होंने आने वाले समय में इसे भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग करने की बात कही. बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार भी तैयारियों में लगी हुई है.

फिलहाल पटना में अस्पताल के अलावा कई होटलों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है और आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. वहीं निरीक्षण में स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रही. जिसमें अनुमंडल अधिकारी, प्रखंड के अंचलाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि लोग शामिल रहे.

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम कुमार रवि

500 बेडों का आइसोलेशन वार्ड
निरीक्षण करने के बाद डीएम कुमार रवि ने बताया कि कोरोना बीमारी को देखते हुए अब पटना के बाद बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. आने वाले समय में कोरोना के मरीजों के लिए 500 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जल्द ही वह भी चालू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details