पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन भी तैयारियों में लगी हुई है. वहीं मंगलवार को डीएम कुमार रवि पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनने वाले कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के साथ-साथ बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
बढ़ रही कोरोना मरीज की संख्या
इसके अलावा डीएम कुमार रवि ने बिहटा अमहारा के एनएसएमसीएच अस्पताल का भी जायजा लिया. उन्होंने आने वाले समय में इसे भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग करने की बात कही. बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार भी तैयारियों में लगी हुई है.