पटना:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी कई तरह की योजनाएं चला रहा है. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि टूरिज्म में हमलोग काफी पैकेजों पर काम कर रहे हैं. जोन में जो सबसे पॉपुलर पैकेज है वह भारत दर्शन ट्रेन है. सभी पैकेज काफी सब्सिडाइज्ड रेट में है. भारत दर्शन ट्रेन आस्था सर्किट प्रोग्राम के नाम पर चलती है.
राजेश कुमार ने बताया कि हमारे पास टूरिस्ट गाइड और टूरिज्म की अच्छी टीम है. हम लोगों के हिसाब से पैकेज बनाते हैं. मार्केट की तुलना में हमारा पैकेज काफी रीजनेबल होता है. उन्होंने बताया कि भारत दर्शन ट्रेन में 750 से 800 यात्रियों की क्षमता होती है. अभी तक जितनी भी ट्रेने खुली हैं, सभी ट्रेनों का लोगों के बीच अच्छा रिस्पांस मिला है. भारत दर्शन के इस पूरे साल में 10 ट्रेन चलाये जाने का लक्ष्य है. इनमें से 4 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और 6 ट्रेनें चलाई जानी बाकी है.