बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC की नई योजना, भारत दर्शन के लिए विशेष पैकेज का प्लान - Aim to run 10 trains throughout the year

आईआरसीटीसी के रीजनल ने बताया कि इस बार नवरात्र के समय काफी सब्सिडाइज्ड रेट में लोगों को वैष्णो देवी की यात्रा कराई जाएगी. इसमें खाना पीना सब कुछ इंक्लूड रहेगा. जो लोग एब्रॉड जाना चाहते हैं उनके लिए विशेष पैकेज प्लान की जा रही है.

राजेश कुमार, रीजनल मैनेजर, IRCTC

By

Published : Aug 16, 2019, 12:46 PM IST

पटना:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी कई तरह की योजनाएं चला रहा है. आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि टूरिज्म में हमलोग काफी पैकेजों पर काम कर रहे हैं. जोन में जो सबसे पॉपुलर पैकेज है वह भारत दर्शन ट्रेन है. सभी पैकेज काफी सब्सिडाइज्ड रेट में है. भारत दर्शन ट्रेन आस्था सर्किट प्रोग्राम के नाम पर चलती है.

राजेश कुमार ने बताया कि हमारे पास टूरिस्ट गाइड और टूरिज्म की अच्छी टीम है. हम लोगों के हिसाब से पैकेज बनाते हैं. मार्केट की तुलना में हमारा पैकेज काफी रीजनेबल होता है. उन्होंने बताया कि भारत दर्शन ट्रेन में 750 से 800 यात्रियों की क्षमता होती है. अभी तक जितनी भी ट्रेने खुली हैं, सभी ट्रेनों का लोगों के बीच अच्छा रिस्पांस मिला है. भारत दर्शन के इस पूरे साल में 10 ट्रेन चलाये जाने का लक्ष्य है. इनमें से 4 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और 6 ट्रेनें चलाई जानी बाकी है.

जानकारी देते IRCTC के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार

नवरात्र को लेकर IRCTC की नई योजना
राजेश कुमार ने बताया कि हाल ही में हमारी साउथ इंडिया के लिए ट्रेन गई है जो कि फुली पैक्ड हो कर गई. यह लांच होने के 20 दिन के अंदर ही पूरी तरफ पैक्ट हो गई. लोगों ने इसका बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है. उन्होंने बताया कि इसबार नवरात्र के समय काफी सब्सिडाइज्ड रेट में लोगों को वैष्णो देवी की यात्रा कराई जाएगी. इसमें खाना पीना सब कुछ इंक्लूड रहेगा.

अब्रॉड जाने के लिये भी विशेष पैकेज का प्लान
उन्होंने बताया कि इसका अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है. लेकिन ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. राजेश कुमार ने बताया कि बिहार में टूरिज्म के लिए बहुत सारे काम हो रहे हैं. हम लोग बिहारवासियों के लिए कस्टमाइज पैकेज का भी प्लान कर रहे हैं. जो लोग एब्रॉड जाना चाहते हैं उनके लिए विशेष पैकेज प्लान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details