पटना:बिहार की राजधानी पटना होटल मौर्या में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान (Lets Inspire programme In Patna) यात्रा के लिए मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आईपीएस विकास वैभव (IPS Vikash Baibhav) ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से प्रभावित होकर तमाम बिहारी राज्य के हित और समाज के हित के लिए निस्वार्थ सेवा करने के लिए इस अभियान से जुड़े हैं. इस अभियान से देश के सांसद जिले के चैप्टर में बंटा हुआ है. जिसमें तमाम अधिवक्ता, शिक्षक, महिला, यूथ डॉक्टर, स्कूल संचालक, स्पोर्ट्समैन, बिजनेसमैन सभी शामिल है. सभी लोग स्वैच्छिक रूप से अपना योगदान राज्य और समाज हित के लिए दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'लेट्स इंस्पायर बिहार' के माध्यम से युवा होंगे जागृत, प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार
लेट्स इंस्पायर से सीख लें युवा: इस मौके पर आईपीएस विकास वैभव ने मेंटर योर स्कूल योजना कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति जो अपने जीवन में सफल है और वह चाहता है कि अपने स्कूल में जहां से उसने शिक्षा ली है. वहां के विद्यार्थियों के शिक्षा में मदद करें. इसके लिए जो कुछ भी योगदान कर सकता है वह कर सकते हैं. वह व्यक्ति अगर चाहे तो स्कूल में कोई आर्थिक मदद कर सकता है.
किसी बच्चे की पढ़ाई में मदद करने की इच्छा है कि स्कूल में किसी भी दिन नि:शुल्क क्लासेज ले सकता है. स्कूल के किसी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने में अपनी मदद कर सकता है. आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि इस अभियान को शुरू हुए 591 दिन हो गए हैं. इसमें कई लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चाहे वह बिहार से बाहर ही अन्य राज्यों और अन्य देशों में क्यों ना रह रहे हो. अब तक 45000 से अधिक लोग लेट्स इंस्पायर बिहार कार्यक्रम से जुड़े हैं.
लेट्स इंस्पायर का उद्देश्य बिहार को शीर्ष पर लेकर जाना: इस मौके पर आईपीएस वैभव ने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार कार्यक्रम का उद्देश्य यहीं है कि बिहार को एक बार फिर से सभी मायनों में समृद्ध बनाया जा सके. बिहार में 67.2% युवा जनसंख्या ऐसे हैं जहां शिक्षा, समता और उद्यमिता के माध्यम से एक बार फिर बिहार को गौरवपूर्ण इतिहास के दौर में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जब पहले अखंड भारत था और दुनिया के भू-भाग के कई हिस्सों पर भारत का राज हुआ करता था. उसी समय राज्य का संचालन बिहार से होता था. बिहार ने दुनिया को ज्ञान का मार्ग दिखाया है.
बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय की दुनिया भर में अलग ख्याति थी. जब संसाधन अधिक उपलब्ध है. ऐसे में जरूरी है कि जो हमारी वैदिक संस्कृति रही है. जिसमें शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. यहां कई तरह से समतामूलक समाज की बात की जाती है. जिसमें जात-पात, लिंग, वर्ग के बीच में कोई भेदभाव नहीं रह गया है. जहां हुनर और योग्यता को महत्व दिया जाता है. उद्यमी लोगों को काम करने का अवसर मिले. यहां नए उद्योग स्थापित करें. जिससे लोगों को रोजगार दिया जा सके. इस तरह से बिहार निश्चित रूप से देश भर में अग्रणी प्रदेश बनेगा और इसी को लेकर वह लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान चला रहे हैं. जिसमें तमाम बिहारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
"लेट्स इंस्पायरर बिहार कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि बिहार को एक बार फिर से सभी मायनों में समृद्ध बनाया जा सके. बिहार में 67.2% युवा जनसंख्या है ऐसे में इसे शिक्षा, समता और उद्यमिता के माध्यम से एक बार फिर से बिहार को गौरवपूर्ण इतिहास के दौर में लाया जा सकता है"-विकास वैभव, आईपीएस