पटना :बिहार में लंबे अरसे के बाद इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्योगपतियों को इन्वेस्टर्स मीट में आमंत्रित किया गया है. 13 और 14 दिसंबर को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में उद्योगपतियों का जमावड़ा लगने वाला है. दो दिनों के इन्वेस्टर्स मीट में सरकार उद्योगपतियों के साथ एमओयू साइन करने जा रही है. इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए उद्योग विभाग लगातार काम कर रही है. आधा दर्जन देश में रोड शो किया गया है. उद्योगपतियों को विभाग की ओर से बिहार आने का न्योता दिया गया है.
12 देशों के प्रतिनिधि आएंगे : 600 से ज्यादा उद्योगपतियों को बिहार आने का न्योता दिया गया है. उद्योगपति बिहार आकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देखेंगे. साथ ही बिहार के अन्य जिलों का भी दौरा करेंगे. इन्वेस्टर्स मीट में 12 देश के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने वाले हैं. अमेरिका, जापान, जर्मनी, ताइवान, बांग्लादेश जैसे देश के प्रतिनिधियों ने आमंत्रण को स्वीकार किया है. फॉक्सकॉन और अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.