पटना:बिहार भाजपा के लिए मिशन 2024 बड़ी चुनौती है (Mission 2024 in Bihar). पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कंधों पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है. सदन के अंदर और सदन के बाहर सरकार को घेरने की जिम्मेदारी विजय सिन्हा के कंधों पर है. भाजपा और जदयू की गठबंधन जब टूटी ताे नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई नाम पर पार्टी ने विचार किया. अंततः विजय सिन्हा के नाम पर सहमति बनी. उनके आक्रमक तेवर को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha).
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी और अमित शाह पर कांग्रेस MLA का आपत्तिजनक बयान, कहा- 2024 में भगवान रुपी जनता करेगी अंत
पार्टी ने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दियाः ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कई जानकारी साझा किए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार मुझे अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकर्ता पर भरोसा किया और सरकार की भी चिंता नहीं की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को लेकर भी नीतीश कुमार का दबाव था. लेकिन मेरी पार्टी दबाव के आगे नहीं झुकी. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अधिक तवज्जो दिया.
महागठबंधन पर कसा तंजः विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि 32-33 साल तक बड़े और छोटे भाई ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया. लेकिन अब बिहार की जनता इसे बर्दाश्त करने वाली नहीं है. 2024 और 2025 के चुनाव में भाजपा महागठबंधन को शिकस्त देगी और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी सरकार बनाएगी.
देश लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहाः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. लेकिन, नीतीश कुमार को आपातकाल जैसी स्थिति दिखती है. जब-जब केंद्र में कोई क्रांतिकारी बदलाव करने वाला नेता आता है, तब-तब भ्रष्टाचारियों को डर लगता है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए विजय सिन्हा ने विधानसभा में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. पार्टी के अंदर सदन के संचालन को लेकर भी विजय सिन्हा की खूब वाहवाही हुई.
"नीतीश कुमार मुझे अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकर्ता पर भरोसा किया. सरकार की चिंता नहीं की. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को लेकर भी नीतीश कुमार का दबाव था, लेकिन मेरी पार्टी दबाव के आगे नहीं झुकी"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार पर उम्र का असर', BJP के एजेंडे पर काम करने के CM के बयान पर भड़के PK