पटना: इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी स्वीटी कुमारी ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में मुलाकात के दौरान स्वीटी कुमारी को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.
CM नीतीश से अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी स्वीटी कुमारी ने मुलाकात की - nitish kumar
महिला रग्बी की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रमक्वींस ने भारत की स्वीटी को 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है. दुनिया भर से इस अवॉर्ड के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया गया था जिसके बाद पब्लिक पोल के बाद स्वीटी को चुना गया.
नीतीश कुमार
बिहार के पटना जिले के बाढ़ की रहने वाली स्वीटी कुमारी को वर्ष 2017 में दुबई में आयोजित यूथ एशियन चैम्पियनशिप में 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया था. नीतीश से मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं स्वीटी के पिता दिलीप कुमार चौधरी भी उपस्थित थे.
कौन हैं स्वीटी कुमारी
- नवादा जिले के बाढ़ की रहने वाली 19 साल की स्वीटी कुमारी.
- स्वीटी के पिता मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं.
- स्वीटी यह अवार्ड हासिल करने वाली देश की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं.
- दुनिया भर के 10 लोग नॉमिनेट हुए थे, पब्लिक पोल के आधार पर स्वीटी चुनी गईं.
- 2019 में स्वीटी का प्रदर्शन शानदार रहा, सभी सात टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्कोर किया.