पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की परीक्षासोमवार से शुरू हो गई है. आगामी 13 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा का संचालन किया जाएगा. ऐसे में मंगलवार दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के मद्देनजर मसौढ़ी अनुमंडल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, EXAM में 4033 परीक्षार्थी शामिल - मसौढ़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा
पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए कुल 5 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मसौढ़ी में तीन और पुनपुन में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4033 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शांतिपूर्वक हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
'मसौढ़ी अनुमंडल में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. कई जगह पर कुछ कक्षाओं में को लेकर दिशा-निर्देश दिये गए हैं. वहीं, प्रश्न पत्र वायरल ना हो इसके लिए लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. कोरोना को लेकर भी छात्र-छात्राओं को एंट्री के समय सैनेटाइजर दिया जा रहा है और कई तरह के इतंजाम भी किये गए हैं.-' अनिल कुमार सिन्हा, मसौढ़ी एसडीएम
5 परीक्षा केंद्र बनाए गए
मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मसौढ़ी में तीन और पुनपुन में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4033 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. मसौढ़ी अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए ही परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे और सभी परीक्षा केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा लेते हुए केंद्राधीक्षक को कई दिशा निर्देश दिये.