पटना:इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन प्रदेश भर में पहली पाली में बायोलॉजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. पांचवे दिन कदाचार के आरोप में 57 छात्र निष्कासित हुए. 9 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए.
पटना में 4, भागलपुर में 2 और सुपौल, नवादा व जहानाबाद में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन शनिवार को पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी की परीक्षा आयोजित है. दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा है.