पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आई०टी०आई० की ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अथवा आई०टी०आई० में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए "औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019" का आज आयोजन किया जायेगा. ये परीक्षा दो पालियों में होगी.
आज दो पालियों में होगी ITI वालों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने वाली परीक्षा, इन बातों का रखें ख्याल - iti exam
प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 12:45 तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी.
राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालयों के जिला में 13 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का संचालन होगा. इस इग्जाम के लिये पूरे राज्य से 5537 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
इस परीक्षा के लिए पटना में 3 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1,304 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 12:45 तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी. हिंदी की परीक्षा में 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि 50 नंबर के विषयनिष्ठ प्रश्न होंगे. वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. इसका आयोजन दोपहर के 1:45 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक होगा. अंग्रेजी की परीक्षा में भी 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ और 50 अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा को लेकर समिति ने निम्ननलिखित निर्देश जारी किए हैं:
- पहली पाली की परीक्षा के लिये 09:20 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है.
- 09:20 के बाद आनेवाले परीक्षार्थीयो को प्रवेश नहीं मिलेगी.
- परीक्षा भवन में जूता पहन कर आना वर्जित है.
- परीक्षा में प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी न ले जाएं.
- उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट पर इरेजर, नाखून का इस्तेमाल करना वर्जित है.