बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - highway robber gang members arrested

पटना में पालीगंज पुलिस ने अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा (Inter district highway robber gang exposed ) किया है. दो लुटेरो को पुलिस ने एक वाहन, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य तीन फरार लुटेरों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है.

पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा
पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा

By

Published : Dec 7, 2022, 10:39 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार (Highway Robber Gang Members Arrested) किया है. इनके पास से एक कट्टा, गोली और वाहन बरामद किया गया है. पालीगंज पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. पालीगंज थानाक्षेत्र के भेड़हरिया गांव से एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो को पकड़ा. स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, वहीं दो को पुलिस ने दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः पटना पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 में शामिल लुटेरा गिरफ्तार

पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा

गिरफ्तार अपराधियों के पास मिले हथियारः पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी लेनी शुरू की तो अंदर एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. एक तरफ जहां बिहार में लगातार दिन पर दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने की लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना जिले से लुटेरा गिरोह का खुलासा किया. फरार आरोपी की पहचान रितेश यादव, उदित कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई. सभी अलग-अलग जिला के रहने वाले हैं.


पुलिस जांच में वाहन लेकर भागने लगे अपराधीःमामले का खुलासा करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पुलिस धरहरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी मसौढ़ी की तरफ से एक उजली स्कार्पियो आ रही थी. तभी पुलिस जवान ने रोकने का इशारा किया, लेकिन स्कार्पियो सवार धक्का मारते हुए गाड़ी तेजी से महाबलीपुर की ओर लेकर भागने लगा. पुलिस पदाधिकारी ने जब वाहन का पीछा किया और ओवर टेक कर भेड़हरिया इंग्लिस गांव के पास रोकवाया तब पुलिस को देख स्कोर्पियो पर सवार पांच लोग भागने लगे.

पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ाःजवानों ने खदेड़कर दो को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान संतोष कुमार, गोबिंदचक थाना मसौढ़ी और कमलेश कुमार गंगटी, थाना बेलागंज जिला गया के रूप में हुई है. तीन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर जांच की तो संतोष कुमार के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

मालवाहक वाहन लूटने की बात स्वीकारीः एएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन और फरार हैं. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही जांच में गिरफ्तार अपराधी ससाराम, अरवल और पालीगंज में हाईवा, ट्रक व मालवाहक वाहन लूटने की बात स्वीकार की है. हिरासत में लिए गये एवं फरार अपराधी पर पूर्व में भी हत्या, बैंक लूट, चोरी आदि घटना में संल्पिता है. इसे पुलिस सभी का सत्यापन करवा रही है.

"पुलिस धरहरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी मसौढ़ी की तरफ से एक उजली स्कार्पियो आ रही थी. तभी पुलिस जवान ने रोकने का इशारा किया, लेकिन स्कार्पियो सवार धक्का मारते हुए भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर दो को पकड़ लिया. तीन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले"- अवधेश सरोज दीक्षित,एएसपी पालीगंज

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details