बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ गई ठंड: ठिठुरते नजर आए पटनावासी, रात 9 बजते ही सड़कों में पसरा सन्नाटा - Cold in Bihar

पटना में ठंड धीरे-धीरे अपने चरम सीमा पर पहुंच रही है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम 11°C दर्ज किया गया.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड

By

Published : Dec 18, 2019, 11:35 PM IST

पटना: 'बहुत ठंड है बउआ', 'बहुत ठंड है भाई'. कुछ यही लफ्ज कंपकपाती जुबान से पटनावासियों ने हमारे संवाददाता से कही. दरअसल, बुधवार को चल रही तेज हवाओं ने बिहार में सर्दी को बढ़ा दिया. इसके चलते रात 8 बजे ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. लोग अपने घरों में कैद हो गए. इन सब के बीच ईटीवी भारत ने पटना की सड़कों पर ठंड के सितम को करीब से जाना.

हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से ही बिहार में अचानक ठंड बढ़ गई. बुधवार को हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी. इस हवा से लोग ठिठुरते नजर आए. वहीं, रात होते ही बाजार में सन्नाटा पसर गया. यही कारण है कि जो दुकानें रात के 10 बजे तक खुली रहती थीं. उनके शटर 9 बजे से ही गिरना शुरू हो गए.

क्या बोले पटनावासी

सरकारी व्यवस्था नदारद
पटना में ठंड धीरे-धीरे अपने चरम सीमा पर पहुंच रही है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम 11°C दर्ज किया गया. जो गुरुवार को 10°C और आगे 8°C तक गिर सकता है. इन सब के बीच अभी तक चौक चौराहों पर रैन बसेरा और अलाव जैसी सरकारी सुविधा नदारद दिखाई दी. ईटीवी भारत से लोगों ने बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अभी तक सरकारी सुविधा का अभाव है. वहीं, दूसरी ओर सब्जी विक्रेता खुद के इंतजाम किये हुए अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details