बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पत्नी से मारपीट मामले में IB इंस्पेक्टर गिरफ्तार - खाजेकलां थाना क्षेत्र

खाजेकलां थाना प्रभारी मोहमद सनोवर खान ने बताया कि दारोगा अमित कुमार इंटेलीजेंस ब्यूरो दरभंगा में पदस्थापित हैं. जो कि अपनी पत्नी सीमा देवी को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता था. जिसके खिलाफ पत्नी ने थाने में आवेदन दिया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.

patna
दरोगा गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2020, 9:13 AM IST

पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) के दारोगा अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पत्नी सीमा ने अपने पति दारोगा अमित के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था. पत्नी सीमा ने खाजेकलां थाने में दारोगा के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी मोहमद सनोवर खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खाजेकलां थाना प्रभारी मोहमद सनोवर खान ने बताया कि दारोगा अमित कुमार इंटेलीजेंस ब्यूरो दरभंगा में पदस्थापित हैं. जो कि अपनी पत्नी सीमा देवी को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता था. एक बार दारोगा ने अपनी पत्नी के आंख में मार दिया, जिसके चलते वह बुरी तरह जख्मी हो गई. इसके बाद पत्नी सीमा ने दारोगा पति अमित पर मारपीट का लिखित आवेदन थाने में दर्ज कराया. जिसके आधार पर खाजेकलां पुलिस ने दारोगा अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

इंटेलीजेंस ब्यूरो का दारोगा गिरफ्तार

पति के खिलाफ किया आवेदन
दरभंगा में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार ने अपने पावर का दुरुपयोग कर अपनी ही पत्नी सीमा से मारपीट करता था. पत्नी ने बताया कि कई बार उसने घर से निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन समाज के चलते सीमा उसके हर जुर्म को बर्दाश्त करती रही. वहीं, जब दारोगा ने उसके आंख पर मारा तो उसका सब्र टूट गया और उसने पति के खिलाफ थाने में आवेदन दे दिया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details