पटनाःदेश के 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिले के एसपी और जिलाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Police Headquarters Jitendra Singh Gangwar) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट, विधानमंडल और हाईकोर्ट परिसर में बम स्क्वायड की टीम ने की जांच
राजधानी पटना के गांधी मैदान के साथ-साथ मुख्य चौक-चौराहों पर झंडोतोलन कर गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड और मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना के होटल, ढाबा में चेकिंग की गई. वाहन चेकिंग भी लगातार की जा रही है. पटना में 15,000 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. वहीं, जिलों में जरूरत के हिसाब से फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर सतर्क और अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा जो पुलिस मुख्यालय को इनपुट मिला है उसके मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की घटना ना हो सके. संदिग्धों पर भी खास नजर रखी जा रही है.