पटना (बाढ़): अनुमंडलीय अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दरअसल घायल अवस्था में एक युवक अस्पताल में लाकर युवती को भर्ती कराकर चला गया था. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर युवती की पहचान में जुट गयी है.
युवती की नहीं हुई पहचान
जानकारी के अनुसार मोकामा के धरमपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद एक युवक घायल युवती को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाकर चला गया. लेकिन, युवती की पहचान नहीं हो पायी. वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवती की मौत हो गयी.