पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर बुधवार को बयान जारी किया. इस हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह रूपेश हत्याकांड के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. वहीं नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बात करके पूरे घटना की जानकारी ली.
दिनदहाड़े गोलियों से भूना
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मुंगेर मेड पिस्टल से की गई थी. रूपेश कुमार को बदमाशों ने शाम करीब 7:15 बजे गोली मारी जब वो ऑफिस से लौटे थे. उन पर करीब 6 राउंड गोलियां चलाई गईं. घटनास्थल से बरामद कारतूस की जांच फॉरेंसिक लैब में की गई, जिसके बाद यह जानकारी सामने आई. पुलिस टेंडर से लेकर गांव की रंजिश तक हर एंगल से जांच की गई. इसके साथ ही रूपेश की महिला मित्रों की कुंडली भी खंगाली गई. सूत्रों की मानें, तो हत्या के पीछे किसी टेंडर का कनेक्शन हो सकता है और वह भी गोपालगंज से कनेक्शन की बात सामने आ रही है.
कई जिलों में की गई छापेमारी
घर के आसपास के लोगों से पता चला है कि वे अपने भाई को कई टेंडर दिलवा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो गोपालगंज में किसी टेंडर को लेकर रूपेश लगे हुए थे. वैसे पुलिस गोपालगंज, छपरा और पटना तीनों जिलों से सुराग खंगालने में जुटी हुई है. इस हत्याकांड को लेकर एसआइटी ने बुधवार को पटना से लेकर छपरा तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ भी की जा रही है. इसके साथ ही एसआइटी से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट पर जाकर सहयोगियों और कर्मियों से भी पूछताछ की. साथ ही एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. पुलिस की एक टीम छपरा के जलालपुर के संवरी बक्शी गांव भी पहुंच गई है और वहां छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसे कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं.
सीएम ने दिया निर्देश
इस हत्याकांड मामले को लेकर बिहार के सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.