पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीडीए गठबंधन बनाया लेकिन अब वोटिंग से पहले ही धीरे-धीरे गठबंधन बिखरने लगा है. इसी कड़ी में आज पीडीए गठबंधन में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने अलग होने का ऐलान कर दिया. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी ने बताया है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और सीटों पर सहमति न बनने के कारण पीडीए गठबंधन से आज उनकी लीग अलग हो रही है.
PDA गठबंधन से अलग हुआ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, सीट शेयरिंग पर नहीं बनी सहमति - bihar assembly elections 2020
सीट शेयरिंग के दौरान भी पीडीए और इंडियन मुस्लिम लीग में समन्वय नहीं बैठा और कहीं ना कहीं इसी को देखते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने पीडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है.
सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों की हिमायती बनने वाले पप्पू यादव ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से पीडीए का गठबंधन तो जरूर कर लिया. लेकिन मुस्लिम लीग द्वारा की गई मांगों पर गौर नहीं किया. खासकर जब सीट शेयरिंग की बातें आई. तो सीट शेयरिंग के दौरान भी पीडीए और इंडियन मुस्लिम लीग में समन्वय नहीं बैठा और कहीं ना कहीं इसी को देखते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने पीडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है.
बता दें कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की बिहार यूनिट प्रगतिशील डेमोक्रेटिक अलायंस यानी पीडीए में शामिल हुई थी. इससे पहले दो दल इसमें शामिल हुए थे. लेकिन इस गठबंधन में सीट शेयरिंग में सहमति नहीं बनने कारण इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग अलग हो गई है.