पटना:इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन की तरफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में डॉक्टरों का दावा है किपारंपरिक सिद्ध चिकित्सा प्रणाली (होम्योपैथिक) की दवाएं कोविड-19 मरीजों की इलाज में काफी कारगर साबित हुई.
बैठक में होम्योपैथिक के डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना वायरस से कई संक्रमित मरीज होम्योपैथिक पद्धति से किए गए इलाज से ठीक हुए हैं. डॉक्टरों ने सरकार से होम्योपैथिक को बढ़ावा देने की मांग की है.
इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन ये भी पढ़ें- गौरवशाली अतीत को हासिल करने के पथ पर बिहार, अब भी कई चुनौतियां हैं बाकी
'होम्योपैथिक दुनिया का सबसे प्राचीन पद्धति है. इस औषधि से कई असाध्य रोगों का खात्मा किया गया है. लेकिन इसे बेहतर अवसर नहीं मिला. इस कारण होम्योपैथ आज विकसित नहीं हो सका. अगर सरकार ने इसे बेहतर अवसर दिया तो वो दिन दूर नहीं जब होम्योपैथिक अव्वल होगा': डॉ आर.पी.सिंह, वरीय होम्योपैथ चिकित्सक