पटनाःधार्मिक शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा मौका मिला है. इंडियन आर्मी ने पंडित, ग्रंथि, मौलवी और पादरी के 128पदों पर वैकेंसी(Recruitment Of Pandit And Maulvi In Indian Army) निकाली है, जिसमें पंडित के कुल 108 पद हैं, ग्रंथि के कुल 8 पद, मौलवी के 4 पद और पादरी के 2 पद हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में संविदा पर 10 हजार लोगों को रोजगार देगी नीतीश सरकार, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
ये है शैक्षणिक अहर्ताःइन पदों पर जो अभ्यर्थी पंडित के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं उनके लिए शैक्षणिक अहर्ता शास्त्री, आचार्य या कर्मकांड में डिप्लोमा जरूरी है. जो मौलवी के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं उनके लिए अरबी, अलीम या उर्दू में अदीब ए माहिर जरूरी है और पादरी के लिए लोकल बिशप से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा जरूरी है.