पटनाः राजधानी पटना के दानापुर बीआरसी में भारतीय सेना के लिए अग्निवीर सैनिकों की बहाली दौड़ 1-14 दिसंबर 2022 से (Indian Army Agniveer Recruitment In Danapur) शुरू होगी. बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में होगा. बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है. इनमें 82 हजार के करीब युवक हैं और 25 हजार युवतियां हैं. बहाली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात
"दानापुर बीआरसी में 1 दिसंबर से अग्निवीर सेना बहाली की रैली शुरू होगी. पुरूष के अलावा पहली बार महिलाओं को अग्निवीर में सैनिक जीडी पद पर दौड़ में भाग लेने का मौका मिलेगा. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है."कर्नल तेजेंद्र सिंह, निदेशक, बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय
सात जिलों की दानापुर सेंटर में होगी दौड़ःराज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. 1 दिसंबर (गुरुवार) को गोपालगंज के अभ्यर्थी सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे. 2 दिसंबर को गोपालगंज और वैशाली, 3 दिसंबर को सिवान, 4 दिसंबर को सारण, 5 दिसंबर को सारण व पटना, 6 दिसंबर को पटना व भोजपुर, 7 दिसंबर को भोजपुर, 8 दिसंबर को भोजपुर व बक्सर जिले के सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ की तिथि निर्धारित है.