बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jobs In Army: 1 से 14 दिसंबर को दानपुर में अग्निवीरों की होगी बहाली, एक लाख से ज्याद रजिस्ट्रेशन - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के महिला और पुरूष युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती (Recruitment In Indian Army) का मिलने जा रहा है. पटना के दानापुर बीआरसी में अग्निवीर योजना के तहत बहाली 1 से 14 दिसंबर को होगा. इसके लिए सेना के भर्ती कार्यालय की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Jobs In Army
Jobs In Army

By

Published : Nov 26, 2022, 10:07 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के दानापुर बीआरसी में भारतीय सेना के लिए अग्निवीर सैनिकों की बहाली दौड़ 1-14 दिसंबर 2022 से (Indian Army Agniveer Recruitment In Danapur) शुरू होगी. बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में होगा. बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है. इनमें 82 हजार के करीब युवक हैं और 25 हजार युवतियां हैं. बहाली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

"दानापुर बीआरसी में 1 दिसंबर से अग्निवीर सेना बहाली की रैली शुरू होगी. पुरूष के अलावा पहली बार महिलाओं को अग्निवीर में सैनिक जीडी पद पर दौड़ में भाग लेने का मौका मिलेगा. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है."कर्नल तेजेंद्र सिंह, निदेशक, बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय

सात जिलों की दानापुर सेंटर में होगी दौड़ःराज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. 1 दिसंबर (गुरुवार) को गोपालगंज के अभ्यर्थी सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे. 2 दिसंबर को गोपालगंज और वैशाली, 3 दिसंबर को सिवान, 4 दिसंबर को सारण, 5 दिसंबर को सारण व पटना, 6 दिसंबर को पटना व भोजपुर, 7 दिसंबर को भोजपुर, 8 दिसंबर को भोजपुर व बक्सर जिले के सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ की तिथि निर्धारित है.

9 दिसंबर से क्लर्क के लिए दौड़ः9 दिसंबर को पटना, सारण व सिवान जिले के अभ्यर्थी सैनिक र्क्लक दौड़ में हिस्सा लेंगे. 10 दिसंबर को वैशाली, गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी सैनिक र्क्लक में भाग लेंगे. 11 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पटना, सारण, सिवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक तकनीकी पद में दौड़ में भाग लेंगे. 12 दिसंबर को पटना, सारण, सिवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक ट्रेडमैन पद के दौड में शामिल होंगे. 13 दिसंबर को गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी ट्रेडमैन पद के दौड़ में भाग लेंगे.

साथ में ये दस्तावेज जरूर लायेंःसेना के अधिकारियों ने बहाली में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों से अपील किया है कि वे अपने साथ ऑनलाइन निवासी प्रमाण पत्र, एसपी, सरपंच व स्कूल का चरित्र प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र समेत सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ लेकर ही दौड़ में आयें.

एक बजे से इंट्री, 5 बजे से दौड़ःसैन्य अधिकारियों ने बताया कि एक बजे रात को आनंद बाजार से अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के लिए प्रवेश मिलेगा. सुबह करीब साढ़े पांच बजे से दौड़ शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहाली की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कमरे की निगरानी में होगी. मैदान के आसपास के इलाके में दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें-Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने के लिए युवा रोजाना लगा रहें दौड़, जोश दिखा हाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details