मसौढ़ी: संसद से 146 सांसदों के निलंबित होने के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. साथ ही विरोध दिवस मना रही है. पूरे देश के साथ ही बिहार में भी इंडिया गठबंधन प्रतिरोध मार्च निकाल रही है. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी समेत कई पार्टियां शामिल है. इनके नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे है.
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:मिली जानकारी के अनुसार, I.N.D.I.A गठबंधन की तमाम पार्टियां आज पूरे देश भर में राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रही हैं. विरोधियों का कहना है कि यह लोकतंत्र की हत्या है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार मनमाने ढंग से विधायकों को प्रताड़ित करने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रही है. संसद को सत्ता पक्ष के मंच के रूप में बदलने का षड्यंत्र चल रहा है. वहीं, इस दौरान उनके द्वारा मोदी सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए.
सड़कों पर उतरी विरोधी पार्टियां:दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ऐतिहासिक संख्या में सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी इंडिया गठबंधन शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों शामिल है. उनका कहना है कि यह राष्ट्रीयव्यापी विरोध प्रदर्शन है. बताया जा रहा कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था, जिसे देखते हुए सभापति की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.