पटना:बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. पटना के गांधी मैदान में बैरिकेडिंग के कार्य के साथ-साथ अन्य तैयारियों को भी मूर्त रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी आमंत्रित नहीं किए गए आम लोग, ये है गाइडलाइन
15 अगस्त के समारोह से पहले गांधी मैदान के अंदर एक थाने का निर्माण भी करवा दिया गया है. संक्रमण को देखते हुए समारोह में इस वर्ष भी आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. यहां किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जाएगा.
गांधी मैदान के अंदर बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ समारोह स्थल तैयार करने का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जिस पिच से आकर्षक झांकियां और परेड गुजरेंगे उस पिच पर रोड रोलर चलाकर उसे समतल करने का कार्य शुरू किया जा चुका है.
गौरतलब है कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर कोविड प्रोटोकॉल के कारण रोक लगाई गई है. आम लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह ऑनलाइन देखने की व्यवस्था की गई है.
गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड का रिहर्सल भी बुधवार से शुरू हो गया है. साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (Cabinet Secretariat Department) ने सभी विभागों के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट और अन्य सोशल साइट के माध्यम से किया जाएगा.
बता दें कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के एनसीसी और स्काउट के परेड को भी इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं किया गया है. गांधी मैदान में इस वर्ष 7 से 8 की संख्या में झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी. जिसमें सात निश्चय से संबंधित झांकियां, जल जीवन हरियाली से संबंधित झांकियां, मध निषेध की झांकियां, बाल विवाह एवं दहेज के विरुद्ध सामाजिक संवाद से जुड़ी झांकियों को प्राथमिकता देने का दिशा निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है. ये लगातार दूसरा साल है जिसमें कोरोना के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-BJP नेताओं ने सुनी PM के 'मन की बात', बोलीं रेणु देवी- सहेजी जाएंगी शहीदों की स्मृतियां
यह भी पढ़ें-'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाई जाएगी आजादी की 75वीं वर्षगांठ, पीएम करेंगे शुरुआत