पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना अंतर्गत रामायण अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. वर्तमान में नालंदा में पद स्थापित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुरली प्रसाद के आवास पर सुबह से आयकर विभाग ने छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.
पटना: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर आयकर विभाग की छापेमारी - आयकर विभाग का छापा
पटना स्थित रामायण अपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुरली प्रसाद वर्तमान में नालंदा में पद स्थापित हैं. आयकर विभाग की टीम इंजीनियर के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार, नालंदा में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुरली प्रशाद के पटना के गांधी मैदान स्थित रामायण अपार्टमेंट के फ्लैट में सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. दरअसल, मुरली प्रसाद नालंदा में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है. वे पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित रामायण अपार्टमेंट में वह कई सालों से रह रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुरली प्रसाद इंजीनियरिंग के साथ-साथ बिल्डर का भी धंधा करते हैं. वहीं, आयकर विभाग की टीम ने घर के सभी सदस्यों को घर के अंदर-अंदर नजर बंद कर दिया. घर के अंदर किसी बाहरी सदस्य को जाने की इजाजत भी नहीं है. आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.