पटना:प्रदेश में जल्द चुनाव होने वाला है. इसके बावजूद राजधानी में अपराध चरम पर है. इसे देखते एसएसपी ने राजधानी के कई थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है. इसमें 12 थाना शामिल है.
राजधानी में चुनाव को देखते हुए कई थानों के इंजार्जों में बड़े फेरबदल किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार गौरी शंकर गुप्ता को चौक थाना, मुकेश कुमार पासवान को बाइपास थाना, शेर सिंह यादव को सुल्तानगंज थाना, सतीश कुमार सिंह को एस. के. पुरी थाना, चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता को सचिवालय थाना और अरूण कुमार को गर्दनीबाग थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी थानाध्यक्ष पुलिस केंद्र में स्थापित थे.
कई थानाध्यक्ष बदले गए