बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 12 थानेदारों का तबादला, जक्कनपुर थाने में नहीं हुआ बदलाव - पटना के थानाध्यक्ष तबादले

सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पटना के एसएसपी ने 12 थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है. वहीं, जक्कनपुर थाना क्षेत्र में हुए घटना के बाद भी जक्कनपुर थानाध्यक्ष बने हुए हैं.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 6, 2020, 5:33 PM IST

पटना:प्रदेश में जल्द चुनाव होने वाला है. इसके बावजूद राजधानी में अपराध चरम पर है. इसे देखते एसएसपी ने राजधानी के कई थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है. इसमें 12 थाना शामिल है.

राजधानी में चुनाव को देखते हुए कई थानों के इंजार्जों में बड़े फेरबदल किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार गौरी शंकर गुप्ता को चौक थाना, मुकेश कुमार पासवान को बाइपास थाना, शेर सिंह यादव को सुल्तानगंज थाना, सतीश कुमार सिंह को एस. के. पुरी थाना, चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता को सचिवालय थाना और अरूण कुमार को गर्दनीबाग थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी थानाध्यक्ष पुलिस केंद्र में स्थापित थे.

जारी सूची

कई थानाध्यक्ष बदले गए

वहीं, अजीत कुमार साही को दानापुर, अशोक कुमार को यातायात, गांधी मैदान थाना, बद्री प्रसाद मंडल को अंचल पुलिस निरीक्षक बाढ़ थाना, मो. इरशाद अहमद को अंचल पुलिस निरीक्षक हाथीदह थाना, रामशंकर सिंह को कोतवाली थाना से पुलिस केंद्र, राजेश कुमार सिन्हा को दानापुर थाना से पुलिस केंद्र पटना पदस्थापित किया गया है.

कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल

बता दें कि शनिवार को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक रेलवे गुमटी पर ट्रेन से शराब उतार रहे शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी. इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details