पटना में सीनीयर आईएएस के लिए आवास बनाया गया. पटनाःबिहार के पटना में सीनियर आईएएस के लिए आवास का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए. करोड़ों की लागत से इस अपार्टमेंट को बनाया गया है, जिसमें पटना में काम करने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इसमें रह सकेंगे. इससे उन्हें काम करने में भी आसानी होगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि काफी समय से यह अधूरा पड़ा था, जिसे पूरा कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंःBPSC 68th Main Exam: BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा के आवेदन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई
80 करोड़ की लागत बना आवासः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीनियर आईएएस अफसर के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में आवासीय परिसर सज-धज कर तैयार है. विशेष सचिव या उससे ऊपर के अधिकारियों को यह आवास आवंटित किया जाएगा. कुल मिलाकर 80 करोड़ की लागत से आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है. इस आवासीय परिसर में कुल 4 कमरे वाले कुल 78 फ्लैट का 3 ब्लॉक बनाया गया है. इसके अलावा योग व ध्यान केंद्र का भी निर्माण कराया गया है. साथ ही अधिकारियों के सहायक के लिए भी कमरा बनाया गया है.
"मेरी इच्छा थी कि आईएएस ऑफिसर के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था की जाए. अब आवासीय परिसर बनकर तैयार हो चुका है. अधिकारियों के लिए योग एवं ध्यान केंद्र भी बनवाया गया है. अधिकारी अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रख सकेंगे."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
"यहां कुल मिलाकर 78 फ्लैट बनाए गए हैं. जिसमें की विशेष सचिव या उससे ऊपर के अधिकारी रह सकेंगे. अधिकारी जल्दी सचिवालय पहुंच पाएंगे और सरकार के कार्य भी जल्दी निपटा सकेंगे. आवासीय परिसर में तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं."-कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग