बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में CM ने किया नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित कार्य का उद्घाटन - फुलवरिशरीफ नगर अध्यक्ष

सीएम नीतीश कुमार पिछले एक हफ्ते से लगातार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने फुलवारी शरीफ में सात निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित की गई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया.

Inauguration of new schemes
नई योजनाओं का उद्घाटन

By

Published : Aug 28, 2020, 10:47 PM IST

पटना(दानापुर):आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुएराजधानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं, फुलवारी शरीफ में सीएम नीतीश ने शहरी नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित की गई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. इस दौरान सामय फुलवरिशरीफ नगर अध्यक्ष मौजूद रहे.

नयी योजनाओं का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री ने फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी नाली कली पक्की करण निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित किए गए योजनाओं का उद्घाटन किया. फुलवारी शरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया. फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड में वीसी की व्यवस्था की गई थी. जिससे सीएम नीतीश कुमार ने सीधा संवाद करते हुए योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

चुनाव की तैयारी बड़ी चुनौती
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. जिसको लेकर सभी राजिनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, दूसरी तरह पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव कराना सरकार और जुला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. बहरहाल चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details