पटनाः 1934 में पटना सिविल कोर्ट की स्थापना हुई थी. तब से लेकर आज तक उसी पुराने भवन में न्यायिक कार्य होता रहा है. आज पटना सिविल कोर्ट के नव निर्मित अतिरिक्त न्यायालय भवन का शिलान्यास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र प्रताप शाही के हाथों हुआ. इस मौके पर सिविल कोर्ट के सभी जज व बार काउंसिल के तमाम सदस्य और वकील रहे मौजूद.
पटना मेंं सिविल कोर्ट के नए भवन का उद्धाटन
1934 में पटना सिविल कोर्ट की स्थापना हुई. इस सिविल कोर्ट के नवनिर्मित अतिरिक्त न्यायालय भवन का शिलान्यास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र प्रताप शाही ने किया.
मुख्य न्यायाधीश के हाथों किया गया न्यायालय भवन का उद्घाटन
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र प्रताप शाही के हाथों किया गया नवनिर्मित अतिरिक्त न्यायालय भवन का उद्घाटन. यह भवन सिविल कोर्ट के परिसर स्थित सिटी कोर्ट के बगल में बना है और इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस भवन में जल्द ही प्राथमिक हेल्थ सेंटर को भी लाने की योजना बनाई जा रही है.
अमरेंद्र प्रताप शाही ने पेड़ लगाकर लोगों को दिया संदेश
इस नवनिर्मित अतिरिक्त न्यायालय भवन का शिलान्यास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र प्रताप शाही ने दीप जलाकर किया. साथ ही कोर्ट परिसर में पेड़ लगाकर लोगों को संदेश भी दिया. इस कार्यक्रम के दौरान सिविल कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद थी.