पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड में स्वर्गीय बाबू दयानंद सिंह की याद में स्मृति द्वार का उद्घाटन (Inauguration of Memorial Gate of Late Dayanand Singh In Patna) बिहार विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंहऔर ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. उद्घाटन करने के बाद अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को स्वर्गीय दयानंद सिंह उर्फ नेता जी के बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस उद्घाटन समारोह में भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में उठा स्कूली बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का मुद्दा, विपक्ष के साथ-साथ BJP ने भी की जांच की मांग
स्वर्गीय बाबू दयानंद सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन: मसौढ़ी के दरियापुर गांव में सामाजिक आंदोलन के आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय बाबू दयानंद सिंह की याद में बनाए गए स्मृति द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि"आज के नये युवा पीढ़ी को बाबू दयानंद सिंह के बताये रास्तों और उनके आदर्शों से संकल्प लेना चाहिए. जहां हर इंसान अपने काम के लिए भाग-दौड़ में समाज को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. वैसे लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि परिवार और समाज के लिए अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ करके जाये".
ये भी पढ़ें: सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'
स्वर्गीय दयानंद सिंह ने कई सामाजिक आंदोलन में लिया हिस्सा: वहीं विधान परिषद सभापति ने कहा कि हर इंसान को अपनी जिंदगी में कमाने खाने के बाद अगर सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनते हैं तो उसके उस हिस्से को लोग मरने के बाद भी याद रखते हैं. इसीलिए सामाजिक आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय दयानंद सिंह ने अपने जीवन काल में कई सामाजिक क्रांति का हिस्सा बने हैं. ऐसे ही समाज के लिए किये गये सामाजिक आंदोलन में जान भी दे दिये है. वैसे लोगों के लिए पूरा समाज नमन करता है, पूरा बिहार उन पर गर्व करता है.