पटना: तीसरे चरण में होने वाले मतदान में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा. तीसरे चरण का चुनाव काफी मायने में महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. कई नेता दल बदल के साथ - साथ चुनावी क्षेत्र बदल कर भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं दिग्गजों के बीच युवा चेहरा भी पहली बार इस चुनावी दंगल में दिग्गजों के साथ कुश्ती लड़ रहे हैं. तीसरे चरण में झंझारपुर से 17, सुपौल से 20, अररिया से 12, मधेपुरा से 13 और खगड़िया से 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इस चरण की लड़ाई दिलचस्प बनाने में कई कद्दावर नेता के साथ-साथ नये चेहरे भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ये हैं बिहार के वो सीट जहां तीसरे चरण में चुनावी घमासान होगी.
मधेपुरा
तीसरे चरण में मधेपुरा सबसे हॉट सीट बना हुआ है. संसद में वर्षों से अपनी भागीदारी निभा रहे शरद यादव जेडीयू का दामन छोड़ एक बार फिर आरजेडी के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से बिहार सरकार में मंत्री दिनेश चंद्र यादव जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन दिग्गजों की लड़ाई में रहने से यहां का चुनाव काफी रोमांचक बना हुआ है.
अररिया
अररिया लोकसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है. एक समय यहां से तस्लीमुद्दीन पूरे सीमांचल के इलाके में अपना सिक्का चलाते थे. लंबे अरसे के बाद एक बार फिर अररिया की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तस्लीमुद्दीन को जीताकर संसद भेज था. उनके निधन के बाद उनके बेटे सरफराज आलम ने भी तकरीबन डेढ़ लाख वोटों से उपचुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह अररिया लोकसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. प्रदीप सिंह बीजेपी के टिकट पर यहां से सांसद रह चुके हैं. पिछले चुनाव में विजय कुमार मंडल ने 2 लाख 21 हजार वोट लाकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था. इस बार का मपकाबला भी दिलचस्प होने वाला है.