पटना: राजधानी के एएन कॉलेज में पटना साहिब और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का मतगणना केंद्र बनकर तैयार हो रहा है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम रखे जाएंगे और आगामी 23 तारीख को मतगणना होगी. दोनों लोकसभा क्षेत्र के 12 विधानसभा की अलग-अलग हॉल में मतगणना होगी.
दोनों संसदीय क्षेत्र में छह- छह विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रत्येक विधानसभा की एक-एक हॉल में मतगणना होगी. प्रत्येक हॉल में 15 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें 14-14 टेबल मतगणना के लिए होगा और 1-1 टेबल निर्वाची पदाधिकारियों के लिए होगा. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का शुरू हो जाएगी. सुबह 6:00 बजे तक मतगणना कार्य में लगे कर्मी अपनी-अपनी टेबल पर मौजूद रहेंगे. हरेक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी तैयार किए गए हैं. मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को 16 मई और दूसरी बार 21 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एएन कॉलेज में है स्ट्रांग रूम
पटना साहिब और पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 19 मई को मतदान होगा उसे एएन कॉलेज कॉलेज में ईवीएम जमा होंगे. इसके लिए कॉलेज के मैदान में ईवीएम संग्रह केंद्र को अंतिम रुप दिया जा रहा है. डीएम ने कहा है कि मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही जांच कर सील किया जाएगा. उसके बाद उसे जमा किया जाएगा. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी घोषणा रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा पात्र, पेपर सीटेट, मॉक पोल सर्टिफिकेट दो-दो प्रति में रहना चाहिए. मतगणना के दिन बोरिंग रोड पर यातायात बंद रहेगा.
डीएम ने जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी गस्ती दल से ईवीएम संग्रह पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है कि वे ईवीएम लेकर अपने घर होटल या किसी रिश्तेदार के यहां नहीं रहेंगे. वे सीधे मतदान केंद्र के कलस्टर प्वाइंट जाएंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 18 मई को मतदान के पूर्व रात्रि में ही 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पीसीसीपी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की जांच करेंगे. प्रत्येक पीसीसीपी को अधिकतम तीन से चार मतदान केंद्र आवंटित किए गए हैं.