बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन के समय मे जरूरतमंदों के लिए मसीहा बना प्रउत सेवा दल

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान रोज कमाने-खाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रउत सेवा दल आगे आया है.

पटना
पटना

By

Published : May 15, 2021, 10:34 AM IST

पटना :देश पिछले करीब दो सालों से कोविड 19की चपेट में आने से त्रस्त है. कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर बिहार में भी लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन ने मजदूरी करने वाले और फूटपाथ पर रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस मुश्किल घड़ी में प्रउत सेवा दल लोगों की मदद करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें :92 वर्षीय बुजुर्ग समेत परिवार के छह सदस्याें ने जीती काेराेना से जंग

रोजोना 800 से 1000 जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था
प्रउत सेवा दल पाटलिपुत्र शाखा द्वारा पटना शहर के विभिन्न स्थानों जैसे बापू सभागार के सामने, करबिगहिया ओवरब्रिज के नीचे, पटना जंक्शन के निकट, हाईकोर्ट के निकट और कंकड़बाग इत्यादि स्थानों पर रोजाना करीब 800 से लेकर 1000 जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है. इसके साथ ही भोजन का पैकेट भी वितरित किया जाता है ताकि कोई भूखा न रहे.

आपको बता दें कि यह संस्था लगातार लोगों तक खाना-पानी और दवा पहुंचाने का काम कर रही है. पिछले साल भी यह संस्था लॉकडाउन के समय में काफी लोगों के लिए मददगार साबित हुई थी.

लॉकडाउन तक जारी रहेगी सेवा
आचार्य परमानंद अवधूत ने कहा कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी, तब तक हम यह सेवा जारी रखेंगे. जिस घर में सभी लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहां भी हमारी टीम के लोग जाकर खाना और दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकारी विभागों से भी हमारे पास मदद के लिए कोई फोन आता है और हम उनकी भी मदद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details