बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम की हाईलेवल बैठक में 'लॉकडाउन' पर सहमत नहीं अफसर, कल पाबंदियों पर फैसला लेंगे मुख्यमंत्री - patna news

बिहार में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले के डीएम और एसपी ने लॉकडाउन लगाने के फैसले पर हामी नहीं भरी. कल सीएम पाबंदियों को लेकर फैसला ले सकते हैं.

nitish kumar
nitish kumar

By

Published : Apr 27, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 6:36 PM IST

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण में बेतहासा बढ़ोतरी को देखते हुए बिहार सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में CM नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसपी से मौजूदा फीडबैक लिया गया. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर किसी भी अफसर की ओर से सुझाव नहीं आए. सीएम नीतीश अब पाबंदियों को लेकर कल फैसला ले सकते हैं.

पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिले में कोरोना की जानकारी

गौरतलब है कि सोमवार की शाम को CM नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई इलाकों का जायजा लिया था. समझा जा रहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार अब आगे का फैसला लेने जा रही है. इसलिए CM ने खुद दौरा किया था.

सूत्रों की मानें तो सरकार में उच्चस्तर पर बिहार में वीक एंड लॉकडाउन के मुद्दे पर काफी हद तक सहमति हो गयी है. क्योंकि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू से आगे बढ़कर कदम उठाने होंगे.

Last Updated : Apr 27, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details