बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक, उम्मीदवार चयन पर हो रही है माथापच्ची - Meetings

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की निर्णायक बैठक हो रही है .भाजपा ने 17 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया है. लेकिन कौन-कौन से 17 सीट होंगे इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

भाजपा कार्यालय

By

Published : Mar 14, 2019, 12:40 PM IST

पटना: 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिहार बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक हो रही है. इसमें प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हो रहा है. बैठक में बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

बीजेपी नेता इस बैठक में चर्चा कर लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करेंगे. क्योंकि सीटों की संख्या के अलावा एनडीए में ये तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.

बैठक पर टिकी सभी की नजर
सभी विपक्षी पार्टियां और भाजपा के सहयोगियों की नजर इस बैठक पर टिकी है. बैठक में होने वाले फैसले के बाद दूसरी पार्टी अपनी आगे की रणनीति बनाएगी. भाजपा से टिकट के दावेदार नेताओं के लिए भी यह बैठक काफी अहम है.

भाजपा कार्यालय

सीटों की संख्या है पहले से तय
बता दें कि एनडीए में शामिल बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल ये माना जा रहा है कि जिस क्षेत्र में जो पार्टी ताकतवर होगी, जिसका जनाधार और वर्चस्व अधिक होगा, वो उस क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details