पटनाः आईआईटी रुड़की की ओर से आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस 2019 परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा के प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
JEE परीक्षा में सफल आयुष और आकृति ने परिवार को दिया इसका श्रेय - परीक्षार्थी
रिजल्ट में अच्छे अंक आने के बाद आयुष और आकृति काफी खुशी हैं. इस खुशी का सेलिब्रेशन आयुष और आकृति ने अपने कोचिंग संस्थान में रिजल्ट आने के बाद किया. आयुष ने बताया कि इस रिजल्ट का श्रेय उसके पूरे परिवार और कोचिंग संस्थान को जाता है.
सफल परीक्षार्थियों में लड़कियों की संख्या 5356 है और इस परीक्षा के परिणाम आने के बाद पटना के रहने वाले आयुष कुमार ने 750 रैंक लाकर इस परीक्षा को पास किया. वहीं दूसरी ओर पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके की रहने वाली आकृति ने भी 817 रैंक लाकर इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है.
रिजल्ट में अच्छे अंक आने के बाद आयुष और आकृति काफी खुशी हैं. इस खुशी का सेलिब्रेशन आयुष और आकृति ने अपने कोचिंग संस्थान में रिजल्ट आने के बाद किया. आयुष ने बताया कि इस रिजल्ट का श्रेय उसके पूरे परिवार और कोचिंग संस्थान को जाता है. तो दूसरी ओर आकृति ने भी बताया कि इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने में उनके परिवार और कोचिंग संस्थान का काफी सहयोग रहा है.