बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आईआईटी पटना ने इस साल प्लेसमेंट में स्थापित किया कीर्तिमान, मिले 412 जॉब ऑफर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) पटना के छात्रों को इस साल रिकॉर्ड 412 जॉब के ऑफर मिले हैं. पिछले साल 239 जॉब ऑफर की मिले थे. कई विभागों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के ऑफर (100% placement offers)हैं. 154 कंपनियों ने यहां के छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव भेजा है. बीटेक किए छह छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है.

पटना आईआईटी परिसर
पटना आईआईटी परिसर

By

Published : Jul 15, 2022, 3:27 PM IST

पटना:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (Indian Institute of Technology Patna) का 11वां प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे अच्छा प्लेसमेंट सीजन रहा है. इस सत्र में प्लेसमेंट ऑफर में भारी बढ़ोतरी (Huge increase in placement offers) दर्ज की गई है. इस साल कैंपस रिक्रूटमेंट में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर, सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पे पैकेज, सबसे ज्यादा एवरेज पैकेज और अब तक के सबसे ज्यादा प्री प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए गए हैं. इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव बहुत सफल एवं रिकॉर्ड स्थापित करने वाले रहे हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार के सभी ITI में शुरू होगा 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का पाठ, जानिए कितने करोड़ रुपये का आएगा खर्च

मिले हैं 10 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर: संस्थान में आईटी/सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल आदि से जुड़ीं 154 कंपनियों ने 2022 बैच के लिए 412 जॉब के ऑफर दिए हैं. पिछले साल के 239 जॉब ऑफर की तुलना में, इस साल के 412 जॉब ऑफर से 72.38% की वृद्धि दर्ज हुई है.इस सूची में एक्सेंचर जापान, अमेज़ॅन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेज़ॅन लक्ज़मबर्ग, स्क्वायर पॉइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन की ओर से मिले 10 अंतर्राष्ट्रीय ऑफ़र भी शामिल हैं. पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्लेसमेंट के औसत पैकेज में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है.

औसत वार्षिक वेतन 28.86 लाख पहुंचा : बीटेक के औसत वेतन 68.47% की अभूतपूर्व वृद्धि के साथ, 2021 के 17.13 लाख से 2022 में 28.86 लाख तक पहुंच गया. इसी तरह, औसत एमटेक वेतन भी 2021 के 12.22 लाख से 2022 में 14.99 लाख तक पहुंच गया. 2022 बैच आईआईटी पटना के छात्रों का उच्चतम घरेलू पैकेज 61.30 लाख रुपए और उसके बाद 57.40 लाख रुपये रहे हैं. संस्थान ने पिछले कुछ वर्षों में छात्रों को दिए गए प्री प्लेसमेंट ऑफर में महत्वपूर्ण इजाफा देखा है. 2021-22 में, आईआईटी पटना के छात्रों को 50 PPO (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिले हैं, जबकि 2020-21 में यह 25 था, जो पिछले सत्र की तुलना में 100% अधिक है.

कई विभागों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के ऑफर :प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रत्येक में 100% प्लेसमेंट और केमिकल इंजीनियरिंग में 82.35% और सिविल इंजीनियरिंग में 77.27% दर्ज किया गया. बीटेक का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 96.19% रहा है. इसी तरह, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स और कंप्यूटिंग तथा वीएलएसआई / एंबेडेड सिस्टम में 100% प्लेसमेंट दर्ज किए गए और अन्य स्ट्रीम ने भी प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर 2022 के एमटेक बैच का इस साल 86.81 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है.

छह छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज:2022 बैच के बीटेक छात्रों ने एक करोड़ से अधिक के पे पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 6 इंटरनेशनल ऑफर प्राप्त कर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. गूगल लंदन ने आईआईटी पटना के एक छात्र (सी. एस. ई) को 1.37 करोड़ का पैकेज दिया है, गूगल म्यूनिख ने एक अन्य छात्र (सी. एस. ई )को 1.31 करोड़ का लक्जरी पैकेज दिया है, अमेज़न बर्लिन ने आईआईटी पटना के 3 छात्रों ( 1 सी.एस.ई. एवं 2 इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग) को 1.20 करोड़ के पे पैकेज ऑफर की है तथा ऐमज़ान लुक्समबर्ग ने एक अन्य छात्र को 1 करोड़ का पे पैकेज दिया है . सूचना प्रौद्योगिकी / सॉफ्टवेयर डोमेन से संबंधीत कॅम्पस करने वाली कॉम्पनियों ने अपने 45% हिस्सेदारी के साथ सूची में टॉप स्थान पर रहा है, इसके बाद एनालिटिक्स / कंसल्टिंग 13%, एडुटेक्ट 9%, फिनटेक 7%, अनुसंधान और विकास 4%, ई-कॉमर्स 5%, सेमीकंडक्टर 3%, कोर इंजीनियरिंग 3%, विनिर्माण 3% और अन्य में 5% का स्थान रहा. हैं.

कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस सत्र में संस्थान में बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप (लगभग 46) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज किया व प्रतिभाशाली छात्रों को फूल टाइम जॉब के लिए चयन किया. इस सीजन में 40 से अधिक नई कंपनियों ने जिसमें प्रमुख रूप से क्वालकॉम, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ, इलेक्ट्रॉनिक्स, सियर्स, टाटा डिजिटल ने पहली बार कैंपस रीक्रूट्मेन्ट प्रक्रिया में भाग लिया है. जॉब प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, जी ई ट ( ग्रैजूइट इंजीनियर ट्रैनी), PGET आदि शामिल रहे हैं.सीज़न के शीर्ष नियोक्ताओं की सूची में गूगल , ऑरकैल , एम टी एक्स , स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, ऑप्टम, बॉश, मीडिया.नेट, गेम्सक्राफ्ट, स्मार्ट कॉइन, टीवीएस, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आरबीएल आदि के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम जैसे बीपीसीएल, बीईएल ( भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड ) और सी डैक (सी डी ए सी) ने भी 2022 बैच से छात्रों का प्लेसमेंट किया है.

इस बार भी साक्षात्कार ऑनलाइन ही हुआ : संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी सभी भर्ती प्रक्रियाओं जैसे प्री-प्लेसमेंट टेस्ट, ऑनलाइन मूल्यांकन, समूह चर्चा, तकनीकी साक्षात्कार, पैनल साक्षात्कार एचआर और प्रबंधन चर्चा का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया. संस्थान ने उभरती जरूरतों के लिए जल्दी से अनुकूलित किया और उपयुक्त संसाधन बनाए ताकि छात्र भी नई भर्ती प्रक्रियाओं का सामना कर सकें.वहीं प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. जोस वी परम्बिल ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट प्रदर्शन में सुधार आईआईटी पटना और इसकी शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन पर भर्ती करने वालों के विश्वास का प्रमाण है. इसके साथ ही, आईआईटी पटना अपने उद्योग पहुंच और उद्योग कनेक्ट कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग के लिए तैयार पेशेवर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details