पटना: इग्नू पटना के रीजनल सेंटर के विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र आने वाले दिनों मेंआईआईटी पटना में रिसर्च ( IGNOU Patna students will do research in IIT Patna) करते दिखेंगे. इसको लेकर इग्नू पटना रीजनल सेंटर और आईआईटी पटना के बीच कोलैबोरेशन की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले दिनों में जल्द ही एक एमओयू साइन होगा. पटना के रिजल्ट सेंटर में विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कोर्स का संचालन होता है. इस प्रकार के कोर्स करने वाले छात्रों में काफी संख्या में कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो रिसर्च से जुड़ना चाहते हैं और इग्नू पटना का आईआईटी पटना से कोलैबोरेशन होने से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा.
पढ़ें :आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज
इग्नू पटना के रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने जानकारी दी कि इग्नू में एक एनसीआईटी है. नेशनल सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन और उसके अंतर्गत एक इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल है. इग्नू पटना के रीजनल सेंटर में भी एक इनोवेशन क्लब शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत इनोवेशन से रिलेटेड बहुत सारे प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाते हैं.
"डिबेट-डिस्कशन ऑर्गेनाइज किए जाते हैं. रिसर्च रिपोर्ट कैसे लिखा जाता है और डिजाइनिंग थिंकिंग जैसे तमाम बातें छात्रों को बताई जाती है. अभी के समय में आईआईटी पटना से बातचीत जारी है. आईआईटी पटना का जो इनक्यूबेशन सेंटर है वहां पर इग्नू के छात्र जो इनोवेशन में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें वहां पर ट्रेनिंग देने के लिए बातचीत चल रही है."- डॉ अभिलाष नायक,रीजनल सेंटर के निदेशक,इग्नू पटना