पटना: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू ने अपने दो कोर्स में रिविजन और उनके पैटर्न में बदलाव किया है. इग्नू ने इस बार पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लायंसेज और मास्टर इन कंप्यूटर एप्लायंसेज के कोर्स के पैटर्न में बदलाव किया है. इसके साथ ही इन कोर्सेज की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है.
पढ़े:श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
इग्नू पटना कार्यालय के निदेशक ने दी जानकारी
इग्नू पटना कार्यालय के निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि PGDCA और MCA के कोर्स पैटर्न में बदलाव किया गया है और एमसीए का पुराना कोर्स जो 3 साल का था उसे नए सत्र से बदलकर 2 साल का कर दिया गया है. इसके साथ ही जितना लेटेस्ट डेवलपमेंट इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में उसे सिलेबस में इंक्लूड किया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे कि एंड्राइड एप्प डेवलपमेंट हो या फिर अन्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नए-नए डेवलप्ड प्रोग्राम सभी को सिलेबस में इंक्लूड किया गया है, ताकि बच्चों की स्किल का डेवलपमेंट हो और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़े.
इग्नू के कई कोर्सेज की बढ़ाई गई फीस
निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू में एमसीए समेत कुछ कोर्सेज की फीस इस बार बढ़ाए गए हैं और एमसीए के 2 साल के कोर्स काफी अब 48000 हो गया है. हाई क्वालिटी के नोट्स और स्टडी मैटेरियल इग्नू की तरफ से छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऐसे में कुछ अन्य कोर्सेज के भी फी स्ट्रक्चर में अभी आने वाले दिनों में बदलाव की उम्मीदें हैं और फी बढ़ेंगी.
कंप्यूटर लैब तैयार करने के लिए भेजा गया प्रपोजल
डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में कंप्यूटर अप्लायंसेज की पढ़ाई शुरू करने को लेकर दिल्ली सेंटर को एक प्रपोजल भेजा गया है. जिसमें यहां के रीजनल सेंटर में 40 कंप्यूटर की एक लैब तैयार करने की बात कही गई है. लैब तैयार होने के बाद यहां बीसीए, एमसीए के प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे और अभी के समय में जैसे बीसीए और एमसीए का प्रोग्राम चल रहा है वैसे ही चलेगा.
पढ़े:बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस
कई सेंटर्स को किया गया बंद
उन्होंने बताया कि जो नन एक्टिव सेंटर थे इग्नू के जैसे कि पटना के सेंट जेवियर में चलने वाला सेंटर उसे बंद कर दिया गया है. वहां के बच्चों को टीपीएस कॉलेज के सेंटर में अटैच कर दिया गया है, वहीं पर थ्योरी क्लासेज चलेंगी. इन छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए वह एक ऐसे सेंटर की तलाश कर रहे हैं, जहां इन बच्चों का प्रैक्टिकल अच्छे से हो सके और वहां प्रैक्टिकल के सभी इक्विपमेंट्स मौजूद हो.