पटनाःराजधानी स्थित आईजीआईएमएस में सुरक्षा गार्डों ने मरीज और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी. जिससे महिला का सिर फट गया. मरीज लखीसराय के तुरी गढ़ा गांव का रहने वाले हैं. उन्हें किडनी की गंभीर रोग है. इलाज के लिए दो दिनों से आईजीआईएमएस के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनका नंबर नहीं लग पा रहा है.
पटनाः IGIMS के गार्डों पर पैसे लेकर नंबर लगवाने का आरोप, विरोध करने पर मरीज की कर दी पिटाई - Fight in IGIMS
पीड़ित किडनी रोगी ने बताया कि वह नंबर लगाने के लिए लाइन में खड़ा था. गार्ड पैसे लेकर पीछे के लोगों को आगे कर रहा था. उसने इसका विरोध किया तो गार्डों ने उसकी पिटाई कर दी. बीच बचाव के लिए आई मरीज की मां का सिर फट गया.
पीड़ित कुंदन झा ने बताया कि वह अपनी किडनी के इलाज के लिए लखीसराय से यहां आया है. प्रारंभिक इलाज के लिए रशीद काउंटर पर नंबर में खड़ा था. गार्ड पैसे लेकर पीछे खड़े लोगों को आगे कर रहा था. वह इसका विरोध किया तो गार्डों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बीच बचाव के लिए उसकी मां आई तो गार्डों ने उनके साथ भी मारपीट की. जिससे उनका सिर पट गया. फिर आसपास के लोगों ने उन्हें गार्डों के चंगुल से निकाला.
अस्पताल प्रशासन पर आरोप
कुंदन झा ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट की घटना की शिकायत करने पर संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने बताया कि वह दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन नंबर नहीं लग पा रहा है.