बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑडियो वायरल मामले में आईजी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित - कदमकुआं थाना के पुलिसकर्मी निलंबित

पटना के कदमकुआं थाना के कथित दलाल सूरज मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस मामले में आईजी ने कार्रवाई की है. कदमकुआं के पूर्व थाना प्रभारी निशिकांत मिश्रा, वर्तमान में कदमकुआं थाना के दारोगा राकेश और उसी थाने के क्विक मोबाइल के अरुण को सस्पेंड कर दिया गया है.

Kadamkuan police station
कदमकुआं थाना

By

Published : Feb 4, 2021, 9:06 PM IST

पटना:ऑडियो वायरल मामले में संज्ञान लेते हुए कदमकुआं के पूर्व थाना प्रभारी निशिकांत मिश्रा, वर्तमान में कदमकुआं थाना के दारोगा राकेश और उसी थाने के क्विक मोबाइल के अरुण को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई आईजी ने डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है.

वायरल हुआ था दलाल का ऑडियो
दरअसल पटना के कदमकुआं थाना के कथित दलाल सूरज मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी टाउन को दिया गया था. डीएसपी ने पूरे मामले की जांच की. मामले में दलाल सूरज मिश्रा के संबंध उस समय के तत्कालीन थाना प्रभारी निशिकांत मिश्रा, वर्तमान दारोगा राकेश कुमार और क्विक मोबाइल के अरुण के साथ पाए गए.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-जमुई में SSB की बड़ी कार्रवाई, सर्च आपरेशन में बरामद हुआ विस्फोटक

इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए आईजी ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि निशिकांत के तबादले के लिए मुख्यालय को आईजी ने एक पत्र भी लिखा है. इस मामले में संलिप्त दरोगा राकेश और सिपाही को आईजी ने नालंदा तबादला कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details